जयपुर ।भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेन्स नीति व भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा आय से अधिक सम्पति भ्रष्ट साधनों से अर्जित करने के विरूद्ध एसीबी ने तीन विभिन्न अधिकारियों की आसूचना एकत्र कर शुक्रवार को एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा तलाशी अभियान में आरोपी अधिकारियों के आवासों से 53 करोड़ो रूपये मूल्य की चल – अचल सम्पतियों का खुलासा हुआ है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि प्रथम प्रकरण गिरीश कुमार जोशी, अधीक्षण अभियंता वीवीएनएल उदयपुर के विरूद्ध दर्ज किया जाकर उनके 4 स्थानों पर विभिन्न टीमों द्वारा तलाशी की गयी, जिसमें चल – अचल सम्पतियों के बहुत सारे दस्तावेज मिले है।

चल – अचल सम्पतियों की वर्तमान प्रचलित बाजार कीमत 20 करोड रुपाए से अधिक, द्वितीय प्रकरण चिरंजीलाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति केशोरायपाटन जिला बूंदी के विरूद्ध दर्ज किया जाकर चल – अचल सम्पतियों की वर्तमान प्रचलित बाजार कीमत करीब 13 करोड़ रुपए और तृतीय प्रकरण सतीश कुमार गुप्ता सीनियर डीजीएम ( सिविल ) रीको जयपुर (जो अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी है ) के विरूद्ध दर्ज कर उनके पास से चल अचल सम्पतियों की वर्तमान प्रचलित बाजार कीमत करीब 20 करोड होने का अनुमान है।