आगरा(राजेश तोमर ) उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश था कि पुलिस जनता से मित्रवत पेश आये व लोगो के जेहन में पुलिस के लिए जो छवि बनी है उसमें सुधार आये व जनता बिना किसी डर के पुलिस के आगे अपनी समस्या रखे जिससे कि पीडि़त को न्याय मिले
लेकिन ये क्या? चंद रुपयों के लिए पुलिस ने सरेराह चौराहे पर बसूली के पैसे न् देने पर तीन ऑटो चालको को मुर्गा बना दिया ।

OmExpress's 5th Anniversary
मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना रकाब गंज के बिजली घर पुलिस चौकी का है जहां हजारों की संख्या में ऑटो चलते है चौराहे स्थित चौकी की पुलिस ऑटो चालकों से अवैध बसूली करती है । पैसे न् देने पर चालको के साथ मारपीट करती है लेकिन गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने हद कर दी बसूली के पैसे न् देने पर तीन ऑटो चालको को मुर्गा बना दिया राह चलते लोगो की नजर जब इन पर पड़ी तो जनता के दिल मे फिर वही पुलिस का बरहन चेहरा सामने आया ।

OmExpress News
जबकि आगरा के तेजतर्रा व आगरा की जनता के चहेते न्यायप्रिय एसएसपी अमित पाठक की कार्यशैली से सभी पुलिस कर्मी भयभीत रहते है लेकिन बाबजूद इसके पुलिस कर्मियों ने ये हरकत की जिससे चालको को शारीरिक बेदना के साथ मानसिक व अपमान का उत्पीरण झेलना पड़ा
जहाँ राह चलते लोगो ने मजाक भी बनाया
देखना ये है कि अब एसएसपी अमित पाठक क्या करवाही करते है क्या इन चालको को अपने अपमान की भरपाई होगी या फिर मामला फिर से रफा दफा होगा।