– जरुरतमंदो/अनाथालयों/वृद्धाश्रमो मे योगदान

– पौधारोपण अभियान से पर्यावरण मे योगदान

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (एमरा) की सातवीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आगामी 11 सितम्बर, शनिवार को एमरा के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने पूरे राजस्थान के 15 जिलों मे रक्तदान शिविर का महाआयोजन एवं अन्य जिलों मे वृक्षारोपण तथा अनाथालय/वृद्धाश्रमो मे भोजन आदि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी मे राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि इस अभियान को पूरी मोबाइल इंडस्ट्री एक पर्व की तरह मनाएगी. जयपुर जोन अध्यक्ष एस.मोदी ने कहा कि सबको वृद्धाश्रम ओर अनाथालय मे जाकर जरुरतमंदो की मदद करने की मार्मिक अपील भी की जा रही है ओर राजस्थान टीम के सदस्य जगह जगह जरुरतमंदो की सेवा कर रहे हैं ओर अनाथालय व वृद्धाश्रमो मे चाय-नाश्ता व भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं. मोदी ने इस दिन वृक्षारोपण करके पर्यावरण ओर हरित समाज बनाने के अपने दायित्व को पूरा करने का संकल्प भी लिया. 11 सितम्बर को सुबह 9 से 5 बजे तक संतोकबा दुर्लभ जी हॉस्पिटल के अवेदना आश्रम मे रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे 500 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है. ये रक्तदान एमरा के पदाधिकारी व सदस्यों के सहयोग से होगा. उक्त समस्त सामाजिक कार्य स्व.भावेश सोलंकी जी के नाम समर्पित कर उस दिव्यात्मा को सच्ची श्रद्धांजली के रुप मे मनाया जायेगा. जयपुर जोन सचिव करण ने कहा कि इस महा आयोजन को मनाने के लिये समस्त पदाधिकारी ओर सदस्यगण काफी उत्साहित ओर आल्हादित हैं.