बीकानेर ।पीबीएम हेल्प कमेटी की मिटिंग खेतेश्वर बस्ती में रखी गई मिटिंग मै कमेटी के संयोजक ऐडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया की कोरोना काल में लगे लोक डाउन के तहत बीकानेर में काफी संस्थान भामाशाहों और पीबीएम हेल्प कमेटी और से कोरोना के दौरान जनता रसोई केंद्र का संचालन कर करीब 76 दिनो तक किया गया इस जनता रसोई केंद्र में कार्य करने वाले और सहयोगी भामाशाहों का कर्मवीर सम्मान से 19 मार्च को पीबीएम हेल्प कमेटी की और से सम्मानित किया जायेगा कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की कर्मवीर सम्मान समारोह के साथ साथ गरीब विधवा महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीनें भेट, रक्त दान शिवीर और स्व. राम सिह देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान का भी आयोजन किया जायेगा इस आयोजन को लेकर 24 फरवरी तक आवेदन जमा करवा सकते है अभी तक कमेटी के पास 80 शिलाई मशीनों और कर्मवीर सम्मान हेतु दर्जनों आवेदन आ गये है जिसका सत्यापन करेगी सिताराम सिह देसलसर ने बताया की आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं इस आयोजन में राजस्थान के साथ साथ मुम्बई पुणे बैंगलोर कोलकाता हैदराबाद अहमदाबाद दिल्ली से भी लोग भाग लेगे
वही कमेटी के श्रवण उटाम्बर ने बताया की पीबीएम हेल्प कमेटी की और से इस आयोजन में सहयोगी भामाशाह मारवाड़ अस्पताल, जीवन रक्षा अस्पताल रहेगी।