-अपने राज्य में भिजवाने की की मांग

-एसडीएम तहसीलदार और सीआई मीणा ने समझा-बुझाकर किया सबको रवाना..

अजमेर -ओम एक्सप्रेस -तीर्थनगरी पुष्कर की विभिन्न सिलाई फैक्ट्रियों में सिलाई मजदूरी का कार्य करने वाले बिहार के काफी संख्या में आज मजदूर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए उन्होंने एसडीएम देविका तोमर को उन्हें अपने राज्य बिहार भेजने की मांग की वहीं एसडीएम देविका तोमर ने कहा कि राज्य की सीमाएं सील और रखी है तथा आपकी बात राज्य सरकार तक पहुंचा दी गई है वहां से स्वीकृति आने के बाद ही आपको आपके राज्य में भिजवा दिया जाएगा क्योंकि बिहार में भी अभी प्रतिबंध लग रखा है ।

पुष्कर के अंदर विभिन्न कपड़ा फैक्ट्रियों में यूपी बिहार बंगाल और एमपी के हजारों की तादाद में सिलाई मजदूर कार्य करते हैं जिसमें लॉक डाउन के अंदर काफी संख्या में मजदूर अपने राज्य चले गए तो कुछ मजदूरों को राज्य सरकार की तरफ से स्वीकृति नहीं मिलने कारण नहीं जा पाए ।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी सभी राज्यों की सीमाएं सील होने के कारण मजदूर अटक रखे है। वहीं एसडीएम देविका तोमर ने कहा कि पुष्कर में सिलाई फैक्ट्रीया पुनः शुरू कर दी गई है अतः आप सभी सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए अपने कार्य पर जुट जाये उन्होंने कहा कि जब आगे से आदेश होगा तब आप को भिजवा दिया जाएगा वहीं बिहारी मजदूरों ने बताया कि लोक डाउन में काफी परेशान हो गए तथा उन्हें परिवार की चिंता सता रही है इसलिए उन्हें गांव जाना चाहते है।
इस दौरान तहसीलदार पंकज बडगुजर और सीआई राजेश मीणा भी मौजूद थे।