– हिसार की एसटीएफ टीम ने सफीदों के खानसर चौक पर कार को लिया कब्जे में,
-सफीदों पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर अदालत से लिया 1 दिन के रिमांड पर,
सफीदों, 20 मई (ओम एक्सप्रेस )
हिसार एसटीएफ व सफीदों पुलिस टीम ने सफीदों के खानसर चौक से गुप्त सूचना मिलने पर कार में सवार 4 लोगों नरेंद्र गांव धडोली निवासी, राजेन्द्र उर्फ नानजी गांव डिडवाडा निवासी, हनुमान घरौंडा निवासी व मलिक सिंह रामपुरा निवासी को 650 ग्राम अफीम व 1 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करते हुए बुधवार को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है।

एसटीएफ टीम के एएसआई नरेश कुमार व आईओ सफीदों विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 4 लोग कार में सवार होकर सफीदों में आये हैं और उनकी कार में नशीला पदार्थ हैं। टीम ने सूचना मिलते ही खानसर चौक के पास पहुंच कर कार की तलाशी ली तो उसमें 650 ग्राम अफीम व 1 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की।वहीं आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि सभी से गहनता से पूछताछ की जा सके की वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहा से लाए और उसे कहा सप्लाई करना था।