रिपोर्ट – मसूद तैमूरी
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने बुधवार को बिजली विभाग की एक अहम बैठक की है. इस दौरान एक ओर बिजली विभाग के आला अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति और जन शिकायतें के निस्तारण की एक-एक कर समीक्षा की, तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्यास्त से सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी किये जाने का निर्देश दिया है ।

– किसानों के लिए उठाया ये बड़ा कदम
यूपी के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा कि सिंचाई के लिए भी किसानों को बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याएं नहीं होनी चाहिए. जहां ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें आ रही हैं, वहां प्राथमिकता पर उसे बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए. यूपीपीसीएल चेयरमैन यह सुनिश्चित करें कि सभी उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले. इसमें लापरवाही करने वाले डिस्कॉम की जवाबदेही भी तय की जाए. उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।