जयपुर।राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।
उनके असामयिक दुखद निधन के कारण कल दिनांक 17 नवंबर को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।दिवंगत आत्मा के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सभी राजकीय कार्यालयों में 17 नवंबर का अवकाश रहेगा।

–जलदाय मंत्री ने श्री मेघवाल के निधन पर शोक जताया

जलदाय एवं उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डॉ कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्वर्गीय मेघवाल जमीन से जुड़े हुए कद्दावर राजनेता थे। उन्होंने जीवन पर्यंत गरीब, कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा संगठन में विभिन्न पदों पर सेवाएं देते हुए उन्होंने सदैव अपनी कर्मठता की छाप छोड़ी। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।