सूरतगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन एनसीडी क्लीनिक सूरतगढ़ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर 4 फरवरी को सेठ रामदयाल राठी राजकीय विद्यालय में सेमिनार और नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 5 फरवरी को सिटी पुलिस थाने में कैंसर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, 6 फरवरी को टैगोर कन्या B.Ed महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, 7 फरवरी को ओएसिस सैनिक स्कूल में सेमिनार और नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 8 फरवरी को सूरतगढ़ डिफेंस एकेडमी की ओर से कैंसर जागरूकता रैली निकाली जाएगी और 10 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर जागरूकता संगोष्ठी और बीपी शुगर एवं कैंसर जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंसर जागरूकता सप्ताह में एनसीडी प्रभारी डॉक्टर अमृतलाल, लैब इंचार्ज राजेंद्र सारस्वत, एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा एनसीडी जीएनएम सुरेश रोज और एनसीडी डाटा एंट्री ऑपरेटर सूरज प्रताप सेतिया अपनी सेवाएं देंगे।