जयपुर। आखिरकार वही हुआ जिसकी संभावनाएं जताई जा रही थी। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थन में बागी हुए विधायक जयपुर में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। एआईसीसी के नेताओं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और 100 से भी ज़्यादा विधायकों की मौजूदगी में पायलट और उनके गुट की गैरमौजूदगी ने ये साफ़ कर दिया कि अब पायलट कैम्प कांग्रेस पार्टी में वापसी के मूड में बिलकुल भी नहीं है।

जानकारी के अनुसार बगावत की तान छेड़े सचिन पायलट और साथी विधायकों को नाराजगी दूर कर वापसी का आखिरी मौक़ा कांग्रेस विधायक दल की बैठक को माना जा रहा था। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने खूब कोशिशें की। सूत्रों के मुताबिक़ पायलट खेमे को मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा पी चिदंबरम, अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला सरीखे वरिष्ठ नेताओं ने भी संपर्क साधा। लेकिन इन सभी नेताओं की कोशिशें नाकाम रहीं। हालांकि पायलट कैम्प का अगला कदम क्या रहेगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। क्या पायलट की भाजपा के साथ किसी बात को लेकर रजामंदी हुई है या फिर वे तीसरा मोर्चा बनाते हुए नई पार्टी का गठन करेंगे, इस पर कोई फैसला लिया जाना बाकी है।