कोटा।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नगर निगम चुनाव को लेकर कोटा में हुई। जिसमें नगर निगम चुनाव मेरा वार्ड मेरा परिवार के आधार पर लड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में वार्ड पार्षद के टिकट वितरण की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष को देने के साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की रणनीति पर चर्चा की गई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कोटा नगर निगम पार्षद चुनाव उत्तर-दक्षिण के उम्मीदवारों के टिकट वितरण के लिए राकांपा (NCP) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अनिल गोयल चुनाव प्रवेक्षक कोटा, नृपेश भरतपुरिया प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी (कोटा- बांरा), चुनाव संयोजक महेन्द्र बैरागी ने कोटा जिला कार्यकारणी एवं पार्षद उम्मीदवारों की अहम बैठक ली।

जिलाध्यक्ष विनित स्टोन ने बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकटों का वितरण प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिहं चंम्पावत की ओर से नियुक्त कोटा चुनाव प्रवेक्षक, कोटा- बांरा प्रभारी एवं चुनाव संयोजक राकांपा प्रदेश संगठन कोटा नगर-निगम चुनाव के लिए टिकट वितरण कि जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष को देने के लिए एनसीपी जिला कार्यकारणी की बैठक ली। बैठक का संचालन त्रिभुवन व्यास जिला प्रचार मंत्री द्वारा किया गया। राकांपा प्रदेश प्रवेक्षक एवं चुनाव प्रभारी का जिला पदाधिकारीयों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से अनुपमा तंवर जिला महिला मण्ड़ल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष विजय सिहं हाड़ा, प्रकाश यादव, जॉन एम पारेकल, महासचिव सुनिल यादव, विरेंद्र सिहं चौहान जिला मिडिया प्रभारी, महासचिव हरिश कुमार, अर्जुन बंजारा, आमिन खान, कोषाध्यक्ष उमाशंकर सुमन, जिला प्रचार मंत्री त्रिभुवन व्यास, अरविंद दिक्षीत इत्यादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उधर जयपुर जोधपुर में पार्टी की ओर में भी टिकटों का वितरण जारी है।