– फिर वीकेंड में इसे जारी रखें। राजस्थान में रोजाना मिल रहे 1300 पॉजिटिव:

– उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना को नियंत्रण न कर पाने को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा

जयपुर।राजस्थान भाजपा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को कोरोना को नियंत्रण न कर पाने को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित किए जाने की मांग भी की। साथ ही, लॉकडाउन पूरा होने के बाद अगले चरण में शनिवार, रविवार को लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया।

– राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर पर राजेंद्र राठौड़ ने तीन बातें लिखी:

आमजन को कोरोना की जाँच के लिए डॉक्टर की पर्ची की अनिवार्यता ख़त्म कर सभी को जाँच करवाने की सुविधा प्रदान की जाए।
प्रदेश में 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया जाए।
लॉकडाउन पूरा होने के बाद भी अगले चरण में शनिवार, रविवार को लॉकडाउन जारी रखा जाए।

– राजस्थान में यूं बढ़ा कोरोना का ग्राफ

राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस सामने आया था। इसके 95 दिन बाद 5 जून को मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंची थी। फिर 30 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची। इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को 30 संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई। वहीं, अब महज 10 दिन में 30 जुलाई को मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई है। 9 दिन बाद 8 अगस्त को 50 हजार के पार पहुंच गई है। जो 16 अगस्त को 60 हजार के पार पहुंच गया।

7 दिन बाद 23 अगस्त को 70 हजार के पार पहुंच गया। जो फिर 7 दिन बाद 30 अगस्त को 80 हजार के पार पहुंचा। जो 7 दिन बाद 6 सितंबर को 90 हजार पर पहुंच गया। अब 6 दिन में ही 12 सितंबर को 1 लाख के पार हो गया। आंकड़ों से साफ है कि जहां कोरोना के पहले 50 हजार पॉजिटिव केस 158 दिन में सामने आए थे। वहीं नए 50 हजार केस मात्र 37 दिन में सामने आए हैं। यानी अगर पिछले 50 हजार केस का औसत निकाले तो प्रतिदिन करीब 1351 मरीज मिल रहे हैं।