– सांसद सेवा केंद्र तक विरोध मार्च करते हुए पहुंचे

बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण काल के दौरान भी नेट और जेईई की परीक्षा करवाने के विरोध में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को सांसद सेवा केंद्र के आगे विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से इन परीक्षाओं को वर्तमान संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने की मांग रखी। अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि सरकार के इस कदम के विरोध में शुक्रवार को चलाना नर्सिंग होम जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के पास से कांग्रेसजन एकत्रित होकर पैदल सांसद सेवा केंद्र तक विरोध मार्च करते हुए पहुंचे। उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है और इससे देश में आए दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे है, लोगों की मृत्यु हो रही है। लेकिन फिर भी केन्द्र सरकार नेट और जेईई की परीक्षा आयोजित करवाकर देश के युवाओं का जीवन खतरे में डाल रही है। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, नगर के कांग्रेसी पार्षद गण, अग्रीम संगठन विभाग और प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है।