कोलकाता. कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अब महानगर के प्रसिद्ध श्री भूतनाथ मंदिर में पूजा को लेकर ख़ास समय निर्धारित कर दिया गया . गुरुवार को हिंदू सत्कार समिति के द्वारा इस संबंध में सभी शिव प्रेमी भक्तों के वाट्स एप पर एक सूचना भी देखने को मिली . सूचना में मंगलवार से लेकर रविवार तक सुबह 4.15 से लेकर 10 बजे तक भोग और आरती के सभी कार्यक्रम संपन्न किये जाने की अधिसूचना जारी की गई . सिर्फ़ सोमवार को इसमें थोड़ी सी तब्दीली करते हुए सुबह 4.15 से लेकर 12 बजे तक का समय थोड़ा सा भक्तों की सुविधा के लिए बढ़ाया गया है. इसके अलावा शाम को 4.30 बजे से लेकर 8 बजे तक इसी तरह पूजा- अर्चना के सारे कार्यक्रम संपन्न कर लिये जायेंगे . शाम को समय की यह बद्धता सोमवार को भी लागू होगी .संबंधित विभाग से अगले निर्देश तक यह समय प्रतिबद्धता क़ायम रहेगी . निमतल्ला घाट स्थित भूतनाथ मंदिर के दीवाल भी इसी तरह की सूचना बैनर के माध्यम से भक्तों को जानकारी देने के लिए लगाई गई है.

इधर , दूसरी तरफ़ बड़ाबाजार के राजाकटरा स्थित सांवरा सेठ के मन्दिर में भी छ: दर्शन की बजाय अब सिर्फ दो दर्शन सुबह 6.30 बजे से 7.15 बजे तक और शाम को 4 बजे से 4. 30 तक ही भक्तों को हो पायेंगे . समर्पण एक अटूट बंधन जैसी संस्थाओं ने भी अपने सदस्यों को सूचना भेजते हुए अनुरोध किया है कि सभी घर से मुँह पर मास्क लगाकर ही निकले, साथ ही मन्दिर में भी मास्क लगाये रखते हुए ही दर्शन करें. दर्शन के दौरान जल्दबाजी ना करें. वॉलंटियर के निर्देशों का पालन करते हुए मन्दिर प्रांगण में भीड़ ना लगाये .