दुनियाभर में कोरोना वायरस के 32 लाख से ज्यादा केस, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: दुनियाभर कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढता जा रहा है.दुनिया के 210 देशों में कोरोना वायरस महामारी फैल चुकी है. मरने वालों की संख्या 2 लाख 25 हजार पार पहुंच गई है. गत 24 घंटे में 81,319 नए कोरोना संक्रमित मिले है और मरने वालों की संख्या 6,538 है. जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 32 लाख 17 हजार 825 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2 लाख 28 हजार लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. राहत की खबर यह भी है कि 999,736 लोग संक्रमण से ठीक हो गए है।

दुनिया के इन देशों में हुई मौत:
अमेरिका में कुल केसों में से करीब एक तिहाई मामले सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी कोरोना की चपेट में आने से अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 24,275 लोगों की मौत के साथ कुल 236,899 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 27,682 मौत हो चुकी है, जबकि कुल मरीजों का ग्राफ 203,591 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

भारत में मरीजों की संख्या पहुंची 31,787:
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,008 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,787 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 71 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1,813 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 7,796 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था. वहीं 22,982 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है. संक्रमित हुये मरीजों में कुल मामलों में 111 विदेशी भी शामिल हैं.