मिशन एकता समिति ने पुलिस कर्मियों व स्लम बस्तियों में मास्क व सेनेटाइजर किए वितरित
हर्षित सैनी
रोहतक, 24 मार्च। कोरोना वायरस से जागरूकता व सावधानी एक मात्र विकल्प है और लोगों को इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन अवश्य करना चाहिए। यह बात मिशन एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष कांता आलडिया ने मंगलवार को राष्ट्रहित में अपनी भूमिका निभाते हुए स्लम बस्तियों में लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुए कही। उन्होंने शहर वासियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सेनेटाइजर व मास्क वितरित किए।कांता आलडिया ने कहा कि आज इस महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है और हम सबको मिलकर इस कोरोना वायरस को समाप्त करना है और यह तभी संभव है जब हम जागरूक होगे और सावधानी बरतेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सरकार की हिदायतों का पालन करना चाहिए ताकि इस महामारी से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने का आह्वान किया।
एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि समिति लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देगी और उन्हें समय पर खादय साम्रगी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता करने में जुटे पुलिस कर्मियों, डाक्टर, नर्स व सफाई कर्मचारियों की भी सराहना की।