– रिपोर्ट अनमोल कुमार

नई दिल्ली कोरोना के विरुद्ध जंग में कारगर साबित होगा ओरल डी 2 दी जी भारत सरकार के रक्षा मंत्री राणा सिंह ने इस दवा को लॉन्च करते हुए कहा कि कॉविड रोगियों के लिए यह दवा रामबाण साबित होगा | उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए और दवा संसार की पहली दवा है जिसका निर्माण डीआरडीओ और न्यूक्लियर मेडिसिन के संयुक्त वैज्ञानिकों द्वारा बड़े जतन से तैयार किया गया है इसके लिए प्रसिद्ध भारतीय दवा निर्माता डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज हैदराबाद का सराहनीय है योगदान रहा है उन्होंने कहा कि प्रथम दौर में 10,000 ओरल पाउच अब अभी लॉन्च किया गया है जून से प्रति सप्ताह 1 लाख ओरल पाउच उपलब्ध कराया जाएगा |

इस दवा की प्रमुख विशेषता पानी में घोल बनाकर सुबह शाम लेना है| इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है| दवा लेने के बाद ऑक्सीजन का निर्माण सोचा शुरू हो जाएगा | दवा लेते हैं वायरस इसे गुल को समझ कर खाना शुरु कर देगा और वायरस की वृद्धि बंद हो जाएगी | भारत ही एक ऐसा देश है जिसने पहली बार ओरल पाउच के रूप में पानी में घोल बनाकर पीने वाली दवा तैयार की है इसके लिए भारतीय वैज्ञानिक की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम ही है इस आविष्कार से भारत आत्मनिर्भर बनेगा |