– कोरोना से जुड़ी अफवाहें और भ्रांतियां वायरल की तो होगी राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई
नागरिको से संजीदगी दिखाते हुए नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील

बीकानेर, 03 नवंबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप पर पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा भय व्याप्त करने की नीयत से बीकानेर में कोरोना संक्रमण से जुड़े भ्रामक और आधारहीन मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता सेे लेते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ मीना ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना संक्रमण के सम्बंध में भ्रामक व तथ्यहीन संदेश वायरल किया जा रहा है। इस तथ्यहीन व गलत मैसेज के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि बीकानेर में कोरेना स्टैज 3 में पहुंच चुका है तथा सीधा फेफड़ों पर अटैक करने के कारण यहां मौतों की संख्या अधिक है। साथ ही इस भ्रामक संदेश में पीबीएम अस्पताल में आक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था नहीं होने व पलंग की भी कमी जैसी गलत बातें फैलाई जा रही है। इस मैसेज में असंवेदनशीलता पूर्वक बिना किसी प्रमाण के कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में अतार्किक व आधारहीन बातें शेयर की गई है।