बीकानेर।उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कुल 266 कोचों को तैयार किया जाएगा जिसमें से 50 कोच बीकानेर मंडल द्वारा तैयार किए गए हैं यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों या संदिग्धों को आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा| प्रत्येक कोच में एक टॉयलेट को बाथरूम में परिवर्तित किया गया है, जिसमें एक बाल्टी, एक मग, स्टूल आदि उपलब्ध कराए गए हैं| सभी वॉश बेसिन में कम संपर्क में आने वाले हैंडल टाइप नल लगाए गए हैं|

प्रत्येक कोच में 9 केबिन है, जिसमें से पहला केबिन पैरामेडिकल स्टाफ का और अन्य 8 केबिन आइसोलेशन हेतु होंगे| पैरामेडिकल केबिन में ऑक्सीजन के 2 सिलेंडर रखने हेतु ब्रैकेट लगाए गए हैं तथा प्लास्टिक के परदों द्वारा अन्य केबिनों से स्क्रीन लॉक किया गया है| सभी केबिनों में चार बोतल होल्डर व दो अतिरिक्त कोड हुक मेडिकल उपकरण हेतु लगाए गए हैं तथा विभिन्न तरह के कचरे के निस्तारण हेतु तीन प्रकार के डस्टबिन एवं मच्छरों के प्रवेश को रोकने हेतु सभी खिड़कियों पर जाली लगाई गई है| सभी केबिनों में लाइट पंखे व चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता व कार्यशीलता को सुनिश्चित किया गया है|