– सात थाना क्षेत्र में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को लगाया कार्यपालक मजिस्ट्रेट

बीकानेर, 09 जुलाई। जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य और रोग संक्रमणसे सुरक्षा हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा के तहत बीकानेर शहर में विभिन्न क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों की पालना करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने सात कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
मेहता के आदेशानुसार कोटगेट थाना क्षेत्र में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सविना विश्नोई, कोतवाली थाना इलाके में सहायक कलक्टर बिन्दु खत्री, नयाशहर थाना क्षेत्र में सहायक भू-प्रबंध अधिकारी अर्चना व्यास, सदर थाना क्षेत्र में उप पंजीयक कविता गोदारा, गंगाशहर में रजिस्ट्रार स्वामी केशवानंद कृषि विश्व विद्यालय कपूर शंकर मान, जेएनवीसी में उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी तथा बीछवाल में सहायक कलक्टर फास्ट ट्रेक सुशीला वर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।