जयपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों तक भोजन, राशन एवं अन्य सामग्री पहुंचाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों का समर्थन करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फण्ड के तहत स्थापित ‘कोविड-19 राहत कोष’ में देंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष एम. मुस्तफ़ा शेख ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाक़ात कर उन्हें प्रसार के इस कदम से अवगत कराया।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा तथा आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क महेंद्र सोनी की उपस्थिति में ‘कोविड-19 राहत कोष’ में योगदान देने के संबंध में एक पत्र प्रसार की ओर से मुख्यमंत्री को दिया गया।
गहलोत ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के इस कदम की सराहना करते हुए संकट की इस घड़ी में सभी से आगे बढ़कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की।