– महिलाओं की उत्साह पुरुष भक्तों पर रहा भारी

प्रशांत कुमार/सुपौल

खाटू श्याम फागुन महोत्सव के तृतीय भव्य आयोजन में नगर ही नहीं बल्कि सुदूर क्षेत्रों से आये श्याम भक्तों ने जमकर हाजिरी लगाई। मुरली वाले के गुणगान वाले भजनों व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियों को सुन सभी खूब झूमे और जयकारा लगाया। एक समय ऐसा भी आया जब कृष्ण की भक्ति में सभी करतलघ्वनि से तालियां बजा प्रभु के भक्ति का आनन्द लिया।
श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खाटू श्याम फागुन महोत्सव के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं को उत्साह पुरुष भक्तों से तनिक भी कम नहीं रहा। बाजार क्षेत्र के महर्षि मेंही नगर में श्याम बाबा के निर्माणाधीन मंदिर के पास हुए आयोजन में श्याम भक्तों के हाजिरी लगाने का सिलसिला शुक्रवार देर रात्रि तक जारी रहा। रंग बिरंगी रोशनी में नहाये पांडाल में कृष्ण भक्तों का हुजूम उनके उत्साह को जता रहा था।

हरियाणा से पधारे गायक सुखजीत सिंह टॉनी, कलकत्ता से आयी भजन गायिका कविता खन्ना व बिहार के कटिहार से शिरकत करने आयी ज्योति अग्रवाल एवं बिष्णु कुमार ने जब माइक संभाल श्याम का जयकारा लगाया तो सभी ने तेज ध्वनि में दुहराया। फिर क्या था कर्णप्रिय संगीतमयी प्रस्तुतियों में गायकों ने ऐसी समां बांधी कि भगवान मुरलीवाले की भक्ति में सभी गोता लगाने लगे। गायकों ने अपनी गायकी को भरपूर ऊंचाई दी तो मारवाड़ी समाज ही नहीं हर वर्ग के श्याम भक्तों ने भी तालियों से, जयकारा लगा, नृत्य कर उनका हौसला आफजाई किया। भजन संध्या कार्यक्रम में झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं । भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन, भजन, पूजन-अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव को सफल बनाने में महेश अग्रवाल, प्रलाद शर्मा,अनिल बंसल, दीपक चोखानी, रोहित केजरीवाल, मौसम सोना, कैलाश अग्रवाल, गुड्डू सरार्फ, संजय अग्रवाल, शुभम चोखानी का सराहनीय योगदान रहा।