श्री गोपेश्वर के त्रिदिवसीय पारंपरिक खेलो का आयोजन

बीकानेर। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के करुणा एवं ईको क्लब द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के परिसर में आयोजित किए जा रहे त्रिदिवसीय पारंपरिक खेल उत्सव “धाड़ धुक्कड़” के दूसरे दिन कबड्डी, रूमाल झपट और जल थल खेलों के आयोजन हुए। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि कबड्डी में गार्गी टीम और सुभाष चंद्र बोस टीम विजयी रहे।

रूमाल झपट खेल में राजगुरु और लक्ष्मी बाई टीमों ने विजय प्राप्त की। जल थल खेल में कक्षा नौ के छात्र सुमित प्रजापत विजयी रहे। इस अवसर पर पीएलवी ओमप्रकाश स्वामी ने विधिक चेतना संबंधित जानकारी प्रदान की तथा संभागी छात्रों की विधिक संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान बताया। कार्यक्रम का संचालन विठ्ठल वल्लभ स्वामी ने किया। मानसी खत्री ने स्वागत भाषण दिया। आभार शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अभिव्यक्त किया। गुरुवार को धाड़ धुक्कड़ के तीसरे दिन खो खो, पैल दूज, गिल्ली डंडा इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा।