जयपुर।कुलरिया परिवार की तरफ से भगवान गणेश जी के 56 भोग की झाँकी सजाई गई और भव्य आरती पूजन कर भोग लगाया गया ।
फिल्म अभिनेता राज जाँगिड के निवास पर ग्यारह दिवसीय रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी की स्थापना की हुई हैं जहाँ पर प्रतिदिन भव्य रूप से भक्ति भाव से आरती पूजन की जा रहीं है और दर्शन करने हैतु भक्तगण आ रहे है ।

गौसेवी संतश्री पदमाराम कुलरिया एवं कानाराम, शंकरलाल और धरमचंद कुलरिया के विशेष सहयोग से कल हुए छप्पन भोग की झाँकी सजाई गई और आरती पूजन कर भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर गणपति के दर्शनार्थ के लिए देश के जाने माने इंटीरियर जगत की शख्सियत और भामाशाह , गौसेवी शंकर कुलरिया , भारतीय प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार जाँगिड , सीआई पन्नालाल जाँगिड, सीआई अनिल जेमन , व्यवसाय रामस्वरूप जाँगिड, प्रोफेसर हेमंत कुमार, उद्योगपति धीरज कुमार जाँगिड, कोंट्रेक्टर मुकेश कुमार जाँगिड, इंजीनियर प्रवीणकुमार जाँगिड, ट्रांसपोर्टर विष्णु शर्मा व अजय राजपूत , मुकेश कुमार , राकेशकुमार ढाका, अर्चना यादव , रूपेश कुमार , एडवोकेट नीतू कुमारी , प्रभात कुमार जाँगिड, ब्यूटीशियन सुमन शर्मा , सुलोचना राजपूत, कनक चोधरी, आशीष शर्मा , विष्णु जाँगिड, आदि कई भक्तगणों का दर्शन हेतु ताता लगा हुआ है , फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने बताया की पहलीबार अपने जयपुर स्थित निवास पर गणपति स्थापना की है जहाँ नित दिन पूजा अर्चना के साथ ही देश में सुख शांति और खुशहाली की कामना की जा रही है ।