जमुई(मुकेश कुमार)।सरकार निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को हर स्तर पर सुख-सुविधा मुहैया कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है।विभाग ही सरकार की महत्वाकांक्षी उद्देश्य को विफल कर रहा है। गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पीएचईडी विभाग द्वारा निर्मित जल मीनार के संबंध में टूना मांझी,भोजल मांझी,गणेश मांझी,सीताराम मांझी, गोरेलाल पासवान,पूना पासवान,उपेन्द्र पासवान बताते हैं कि यह जल मीनार एक महीने पूर्व ही पीएचईडी विभाग के संवेदक द्वारा निर्माण पूर्ण किया गया है। संवेदक द्वारा नियमों को ताक पर रख योजना में मात्र 70 फिट ही बोरिग कराकर पंप डाल दिया गया है।जिसकी वजह से पानी टंकी तक नही पहुंच पा रहा है।वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य अमित रजक ने बताया कि विभागीय संवेदक द्वारा जलमीनार के कार्य में अनियमितता बरती गई है।

जिसकी वजह से यह नव निर्मित जल मीनार बेकार हो गया।इस संबंध में
रंजीत कुमार,कनीय अभियंता, पीएचईडी विभाग ने कहा है कि सभी त्रुटियों को दूर कर पांच जुलाई तक जलमीनार को चालू करा दिया जाएगा।