-:नवनिर्वाचित ट्रस्टीयों का स्वागत अभिनंदन माला पहना कर किया गया।

बाड़मेर,ओम एक्सप्रेस- श्री मोहन गोशाला दांता बाड़मेर के ट्रस्ट मंडल की बैठक संपन्न हुई बापजी श्री श्री 1008 श्री प्रताप पुरी जी महाराज और बापजी श्री श्री नारायणपुरी जी महाराज और बापजी श्री गणेशनाथ जी महाराज के सानिध्य में और गौशाला के पदाधिकारी श्रीमान रतन लाल वडेरा ,श्रीमान श्रवण कुमार डूंगरोमल ,श्रीमान रमेश चंद्र मंगल, श्रीमान माधो सिंह भंवरिया, की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई सबसे पहले गायत्री मंत्र का मंत्रोचार किया और रमेश मंगल जी ने दान पुण्य करने से धन बढता है राजा कर्ण और मोर ध्वज राजा का उदाहरण प्रस्तुत किया इस बैठक में बापजी के सानिध्य में निर्णय लिये गये की बापजी के चातुर्मास कार्यक्रम और गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम गौशाला परिसर में ही संपन्न होगा और सभी ने एक ही सहमति से जय जयकार करते हुए सभी की स्वीकृति जाहिर की की बापजी आपका चातुर्मास कार्यक्रम गौशाला परिसर में ही होना तय करें इस पर बापजी ने अपनी स्वीकृति दी व कहा प्रति दिन विश्व शांति यज्ञ होगा और गौ सेवा के लिए प्रति दिन हरे और सुखे चारे हेतु जो भी भामाशाह परिवार सहित पधारेंगें वो पहले यज्ञ में आहुती देने के बाद गौमाता के लिए हरा सुखा चारा और दाला जिमाकर अपने और परिवार के साथ साथ विश्व शांति के लिए प्रार्थना करेगे और स्वामी जी ने कहा भारत सरकार और राज्य सरकार के कोरोना नामक भयंकर कोविंद 19 को देखते हुए उनके टर्म एंड कंडीशन को मध्य नजर रखते हुए सभी को सैनिटाइजर मास्क और साबुन से हाथ धोकर गौशाला परिसर में एंट्री देने की बात कही और आने वाले सभी मेहमानों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की बात कही इसमें गौशाला पदाधिकारियों की और सदस्यों की टीम ने संबंधित अलग-अलग टीमें बनाकर कार्य करने की बात कही जो भी आने वाले महमानों को हाथ धोकर ही प्रवेश दिलावें और जो भी गौ माता के लिए लोग डाउन से आज तारीख तक जो हरा चारा तरबूज खरबूजे सब्जियां सूखा चारा दाला फ्रूट गुड़ जिन्होंने भेट किए और गोवंश को परिवार सहित आकर जिमाया सहयोग राशि गौ माता की सेवा में भेंट की उनको बापजी ने पूरे भारतवर्ष देश-विदेश में विराजमान सभी तारातरा मठ भक्तों बापजी के शिष्यों गौ भक्तों का तहे दिल से आशीर्वाद प्रदान किया और कहा इस संकट की घड़ी में गौ माता के प्राण रक्षा हेतु जिन्होंने भी तन से मन से धन से सहयोग किया है।

उन्हें परमात्मा गुरु महाराज गौ माता से प्रार्थना करता हूं उनके परिवार को सुखी रखे आनंदित रखें निरोगी रखें नित्य प्रतिदिन प्रगति के पथ पर आगे बढ़ावे आने वाले मेहमानों के लिए सास दूध दही आदि की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जल पान आदि का ध्यान रखा जाएगा और गौशाला के नवनिर्वाचित ट्रस्टीयों का स्वागत अभिनंदन माला पहना कर सम्मान किया इस अवसर पर गौशाला के पदाधिकारी ट्रस्टी गण मौजूद रहे जिनमें श्री सुशील भंडारी हड़वत सिंह , जितेंद्र देव जी जोगेंन्दर सिंह जी चौहान राजेंद्र सिंह चौहान मगाराम जी खत्री केवल चंद बृजवाल भगवान सिंह जी कोटेचा लुणसिंह जी झाला स्वरूप चंद जी संखलेचा ओंकार सिंह जी चावड़ा चंदन सिंह राजपुरोहित राम सिंह बोथिया लाल सिंह बोथिया स्वरूप सिंह राठौड़ भूर सिंह डिगड़ा जेठू सिंह बाड़मेर मूलाराम जी भांभु लाल सिंह तन सिंह जी कैलाश जी मालू श्रीमती मधु देवी मालू जय राम जी दहिया कमल किशोर जी गोयल मेघ सिंह जी भवानी सिंह जी मिस्त्री लालचंद जी गोदारा सोहन सिंह जी जोगेंद्र गोदारा मेवाराम परमार चेलाराम सोनी सुरेश बोथरा शुभम बोथरा सुरेश जी बोथरा अमेदाराम जी रायका उमेदाराम जी प्रजापत अनिल जी जैन जगदीश जी खत्री खेमाराम आर्य वागताराम मूढ़ भाखर सिंह गोरड़िया राजकुमार दिनेश कुमार कालूराम जांगिड़ तन सिंह महेचा तन सिंह महाबार राम सिंह पवन कुमार राजू जी हरपाल सिंह श्रवणसिंह लजपत सिंह कंवराज सिंह राहुल शर्मा रामेश्वर सोनी सुमेरसिंह अर्जुन सिंह धनराज सोनी गिरधरसिंह सोढा टीलसिंह राठौड़ सांगसिंह मुकेश मालु रोशन वडेरा बाबुलाल नरेश जी लुणिया आजाद सिंह महेचा सोहन गहलोत भुरचंद जैन पुनमाराम मायला चंदनसिंह भाटी आसुलाल दर्जी पुराराम पंवार विष्णु जागिड़ सवाई धांधु भानु राहुल और कई गौभक्त और गवाले मोजुद रहे गौवंश हेतु शैड आसीयू वार्ड भगवान श्री राधा कृष्ण जी का मंदिर बापजी मोहन पुरी जी का मंदिर आंफिस नव निर्माण के बारे में भी वार्तालाप हुई और निर्माण कार्यो के लिए जगह तय की और कई निर्णय लिए गये और आये सभी ने बापजी से आशीर्वाद प्राप्त किया और पधारे सभी ने गौवंश और भक्तों के प्रसादी वितरण के लिए अपनी अपनी इच्छानुसार भाग लिया इसमे माधुसिंह भंवरिया रतनलाल वडेरा श्रवण कुमार डूंगरमल महेश्वरी स्वरूप चंद जी संकलेचा सुरेश जी बोथरा सोहन गहलोत लालचंद गोदारा कालू जी कुलरिया लूण सिंह जी झाला तन सिंह जी महेशा फतेहगढ़ व्यापार संघ जय राम जी डांगरी के ग्रुप मारवाड़ी ट्रस्टी सेवा मंडल धनराज जी सोनी तन सिंह जी छोड़ा सुशील जी भंडारी रमेश जी मंगल साहब मेघ सिंह जी परमार भगवान सिंह जी कोटेचा नरेश जी लुनिया आदि ने प्रसादी वितरण का जिम्मा लिया सभी ने बापजी से आशीर्वाद प्राप्त किया पधारे हुए मेहमानों का गुलाबसिंह धांधु ने आभार प्रकट किया।