बीकानेर, । शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर ग्रामीण हाट में आयोजित खादी प्रदर्शनी और विभिन्न जिलों के बने उत्पदों की प्रदर्शनी के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी व एडीएम सिटी शैलन्द्र देवड़ा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शित उत्पादों के बारे में हस्थशिल्पियों से जानकारी ली। उन्होंने खादी से बने परिधानों को बारीकी से देखा और इनमें सिलाई और बुनाई में अपनाई गई नवीन तकनीक की सराहना की। उन्होंने कहा कि खादी से बने कपड़े और रेडिमेड पौशाक बहुत ही सुन्दर है।

उन्होंने प्रदर्शनी में मौके पर धागा बनाने की प्रक्रिया के प्रदर्शन को भी देखा। ग्रामीणहाट में बीकानेर सहित बारा, भीलवाड़ा और कोटा के बुनकर, हस्थ शिल्पी तथा खाद्यव्यंजनों का विक्रय किया जा रहा है। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बुनकरों और हस्तशिल्पियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खादी के उत्पादों पर उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
—–