जयपुर /बुधवार 8 जनवरी को प्रातः 10.30 से सांय 4.30 बजे तक भरे जा सकेंगे नामांकन। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएग

सरपंच पद के लिए फॉर्म भरते समय देनी होगी जानकारी

घर में क्रियाशील टॉयलेट होने की देनी होगी जानकारी,ऐसा नहीं होने पर निरस्त किया जा सकेगा नामांकन,संतानों की संख्या और आपराधिक रिकॉर्ड की भी देनी होगी जानकारी,कलेक्टर ने जारी की सूचना
ग्राम पंचायतो के चुनावों बुधवार 8 जनवरी को प्रातः 10.30 से सांय 4.30 बजे तक भरे जा सकेंगे नामांकन। सरपंच ओर वार्ड पंच के उम्मीदवारों को ये दस्तावेज करने होंगे सलंग्न

जयपुर- पंचायतराज के 17, 22, 29 जनवरी को चुनाव

इन क्षेत्रों में मतदान से 48 घण्टे पूर्व सूखा दिवस जहां 17 जनवरी को चुनाव वहां 15 जनवरी को शाम 5 बजे से सूखा दिवस, 17 जनवरी को मतगणना समाप्ति तक ड्राई डे, इसी तरह जिस दिन जहां मतदान वहां से 48 घण्टे पूर्व शुरू होगा ड्राई डे

मतगणना समाप्ति तक ड्राई डे
सरपंच पद के लिए फॉर्म भरते समय देनी होगी जानकारी
घर में क्रियाशील टॉयलेट होने की देनी होगी जानकारी,ऐसा नहीं होने पर निरस्त किया जा सकेगा नामांकन,संतानों की संख्या और आपराधिक रिकॉर्ड की भी देनी होगी जानकारी,कलेक्टर ने जारी की सूचना