नई दिल्ली : दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के अन्य कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके करीब 7 बजकर 5 मिनट पर महसूस किए गए। यूएस एजेंसी के मुताबिक भूकंप का इपिसेंटर जमीन के 1.3 किलोमीटर नीचे रहा. 2015 में नेपाल में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची थी। इस भूकंप की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल को इस भूकंप में बड़ी तबाही झेलनी पड़ी थी।बता दें, सोमवार शाम 7 बजे के बाद गुजरात में भी भूकंप के झटके लगे थे। जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। भूकंप के डर से लोग खुले में भागने लगे थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। जबकि भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 23 किमी दूर था, जो कच्छ जिले में पड़ता है*