मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सम्मानितझुंझुनूं 23 सितंबर ।(ओम स्वामी)रविवार को शाम जयपुर स्थित होटल मेरियट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने डॉ. सलाउद्दीन चोपदार के सुपुत्र एवं रापल ग्रुप के सीईओ एवं फ़िल्म स्टार सलीम दीवान को “बेस्ट बिजनेस लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित किया l उन्हें मोमेन्टो, प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने सलीम दीवान से रापल ग्रुप के बारे मे जानकारी ली एवं मुम्बई आने का न्योता स्वीकार किया lकार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश से बेस्ट बिजनेस अवार्ड के लिए 15 लोगो को चुना गया….चोपदार परिवार आयुर्वेद के क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से जुड़ा हुआ है जिसमे उन्होने अपनी जन्मभूमि झुन्झुनू के बाद मुंबई में अपना कॉरपोरेट ऑफिस शुरू किया lरापल ग्रुप द्वारा अब झुन्झुनू, वापी (गुजरात) तारापुर (महाराष्ट्र) शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही ग्रुप द्वारा होटल्स के क्षेत्र में हिल स्टेशन लोनावाला में 3 स्टार, 5 स्टार होटल एवं मुम्बई रिसोर्ट का संचालन कर रहा है एवं फिल्म उधोग के क्षेत्र में भी कई हिंदी फिल्मो का निर्माण किया जा रहा है lइस अवसर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा जी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास, जयपुर के महापौर विष्णु लाटा जी, एम. डी. चोपदार, साजिद दीवान, इमरान राइन, शिवकरण जी जानू, डॉ. रंजन लाम्बा, डॉ. सुनील गर्षा सहित बिजनेस जगत के सैंकड़ो गणमान्य जन मौजूद थे।