प्रशांत कुमार(सुपौल)

सुपौल जिले के त्रिबेनीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के प्रांगण में प्रदेश जदयू के निर्देश पर बूथ स्तर के अध्यक्ष व सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा संगठन प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये बिहार सरकार के विधान पार्षद ललन सराफ,सुपौल लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत,विधायक बिना भारती सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दीपप्रज्वलित कर किया। मौके पर विधान पार्षद ने कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए कहा सरकार ने हर वर्ग के लोगो को सामान दर्ज देने का कार्य किया है।बिहार के विकास पुत्र नीतीश के नेतृत्व में जो बिहार में कार्य हुआ उसे जनन जनन तक पहुचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी हैं।

सांसद दिलेश्वर कामेत ने बिहार सरकार द्वारा किये गये कार्य को एक एक कर गिनाया ओर कार्यकर्त्ता व अपील किया सरकार द्वारा किये गये कार्य को जनजन तक पहुचने का कार्य हर पार्टी के सेना की हैं ।इस मौके पर विधायक बिना भारती,राज्य परिषद सदस्य संजय अग्रवाल,महिला नेत्री ललिता जायसवाल,जदयू जिला अध्यक्ष राम विलाश कामेत,जिला संगठन प्रभारी छातापुर संजीव कुमार,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकसूद आलम,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष कमाल खान,प्रखण्ड अध्यक्ष युवा जदयू बिरेन्द्र कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस कार्यक्रम पर कुलदीप मेहता,जदयू मीडिया शेल के सिकन्दर सरदार,अभिषेक चौधरी,अनिल चौधरी,ममता पैदार,जवाहर यादव,महानन्द मंडल समेत जदयू के सैकड़ो कार्यकर्ताओ शामिल थे।