बीकानेर, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा आज 7 मार्च को जन औषधि दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, मुख्य कार्यक्रम पीबीएम अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे, जबकि मुख्य अथिति केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल थे, इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर विस्तार से चर्चा करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि जन औषधि केंद्र इतने लोकप्रिय हो गए है कि देश की जनता इन केंद्रों को मोदी जी की दवाई की दुकान के नाम से जानने लगे है। उन्होंने ने कहा कि सम्पूर्ण गुणवत्ता वाली ये दवाइयां, गुणवत्ता में किसी भी ब्रांडेड दवाओं से कम नही है, एवं इनकी कीमत अन्य ब्रांडेड औषधियों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर उपलब्ध है। इस अवसर गजेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी की अधिकांश योजना गरीबो को समर्पित है, जनधन, योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, जैसी 2 दर्जन योजना आज देश को समर्पित कर प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण के लिए व्यापक कदम उठाए है। अस्पताल अधिक्षक पी के बेरवाल ने औषधि केंद्र के संदर्भ में लेखा जोखा प्रस्तुत किया, इस अवसर पर अतिथियों और बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ और आमजनों ने प्रधानमंत्री के उद्धबोधन को सुना और तालिया बजा कर सरकार की उपलब्धियों का अभीनन्दन किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्य्क्ष ताराचंद सारस्वत, मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत, राजेन्द्र पंवार, पबुदान सिंह, अनिल शुक्ल, पार्षद संजय गुप्ता, वीरेंद्र करल, नरसिंघ सेवग, दिनेश महात्मा, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, कमलकिशोर आचार्य, मुकेश ओझा, राजकूमर पारीक, किशोर आचार्य, अरुण जैन, अजय खत्री, देवरूप सिंह, संपत जैन, सहीराम दुसाद, आरती आचार्य, शशि नैयर, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।