OmExpress 7 Years

बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मचहा गांव वार्ड 16 में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के जालेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।घटना बीते शुक्रवार की सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।

इस संबंध में गंभीर रूप से घायल जालेश्वर यादव के पत्नी विमल देवी कि लिखित शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। दर्ज केस में कहा है कि शुक्रवार समय करीब 5 बजे सुबह में रामू शर्मा,सुगदेव शर्मा,श्याम सुंदर शर्मा,पिंटू शर्मा,सिंटू शर्मा,अमित शर्मा,रंजीत शर्मा,रोगही देवी,गीता देवी,सभी साकिन मचहा कुशहा पंचायत के वार्ड 16 निवासी लाठी,लोहा, रड,फरसा, दबिया, कुदाली,थ्रिनट आदि अवैध हथियार से लैश होकर मेरे आंगन आया।मेरे पति जालेश्वर यादव को चारों तरफ से घेर लिया तथा भद्दी-भद्दी गाली देने लगा।सुगदेव शर्मा एवं श्यामसुंदर शर्मा ने लाठी,लोहा रोड से मारकर मेरे पति का दायां बाह तोड़ दिया।

सिंटू शर्मा मेरे पति के छाती पर थ्रिनट सटाकर तान दिया।नामजद आरोपितों (रामू शर्मा) ने उनके जेब से मोबाइल,11000 रुपया छीन लिया।रामू शर्मा बोला शाले की हत्या कर दो,पिंटू शर्मा मेरे पति के कपाड़ को फरसा से काटकर खून से लथपथ कर जमीन पर गिरा दिया।उन्होंने कहा कि मैं दौड़ कर बचाने गई तो रोगही देवी मेरा झोटा पकड़कर कर जमीन पर गिरा दिया।गीता देवी मेरे गला से चांदी का मंगल सूत्र एवं कान से सोना का बाली छीन लिया।अमित शर्मा एवं रंजीत शर्मा, मेरे छाती पर चढ़कर एड-मुक्का से मारने लगा।रंजीत शर्मा ने मेरे जाँघ पर अपना पैर रखकर दूसरे जांघ को ऊपर उठाकर जान-मारने के नियत से चीरने लगा जिससे मैं अर्धनग्न हो गई।इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।