जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जिले के सोनो प्रखंड में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई लोकसभा क्षेत्र के लोजपा सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए लगातार सेनीटाईजर की छिड़काव किया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को जमुई लोजपा के जिला अध्यक्ष रुबेना सिंह व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान के नेतृत्व में सोनो थाने के परिसर समेत सोनो बाजार,सांसद आदर्श ग्राम बटिया,सीआरपीएफ कैंप जैसे दर्जनों गांवों में जाकर सेनिटाइजर की छिड़काव किया गया।इस मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष रूबेना सिंह ने लोगों से सम्पर्क कर कोरोनावायरस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने का एक ही सरल उपाय है बिना काम के घर से बाहर न निकलें,वहीं सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सह दलित सेना के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज पुरे देश कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है,लोजपा सांसद चिराग पासवान के द्वारा जमुई लोकसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को लोजपा नेता के द्वारा मास्क,सेनीटाईजर इत्यादि का वितरण भी किया गया।उन्हीं के निर्देश को लेकर घर-घर जाकर सेनीटाईजर का भी छिड़काव किया जा रहा है।इस मौके पर सोनो थाने के एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित समेत सोनो प्रखंड के लोजपा प्रखंड अध्यक्ष,लोजपा युवा प्रदेश सचिव दिलीप पासवान,लोजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज यादव,दहियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान,विनोद मंडल,पिंटू यादव,समेत लोजपा नेता मौजूद थे।