जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)। पु+लि+स=पुलिस(पु से पुरुषार्थी,लि से लिप्सा रहित,स से सहयोगी) को चरितार्थ करने में जमुई जिले की पुलिस विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए संकट के दौर में बढ़चढ़कर आमजनों की सेवा में निःस्वार्थ भाव से दिन-रात जुटी हुई नजर आ रही हैं।उग्रवाद प्रभावित सोनो प्रखंड के ढोढरी पंचायत के तिलवरिया गांव के मुस्लिम टोला में लगभग सौ परिवार के वैसे लाचार गरीब तबके के लोगो के बीच में एक सप्ताह का राशन सामग्री रसोई हेतु वितरण किया गया।इस नेक कार्य का क्रियान्वयन सोनो थाना में पदस्थापित युवा सब इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार की देख-रेख में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सफलता पूर्वक खाद्यान व अन्य रसोई सामग्री का वितरण किया गया।

इस संबंध में ” ओम एक्सप्रेस ” टीम के द्वारा पूछे गए सवाल के दौरान सब इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार ने बताया कि जिले के कर्तव्यनिष्ठ व नेक दिल इंसान पुलिस कप्तान डॉ. इनामुलहक मैगनु सर,पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन सर,पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह सर व पुलिस एसोसिएशन के तमाम अधिकारियों व जमुई पुलिस परिवार के द्वारा लिये गए कल्याणकारी सेवा कार्य को सफलीभूत करना,पीड़ित मानवता की सेवा करना ही इस विकट आपदा की घड़ी में हमारा फर्ज बनता हैं।आपको बता दे की जब खाद्यान सामग्री का वितरण किया जा रहा था तो उस वक्त सैकड़ों लोगों के मुख से पुलिस महकमें के लोगों की लंबी आयु व उनके बाल बच्चों की सलामती,ढेर सारी दुआएं बरबस उनके मुख से निकल रही थी।

आखिर क्यों नहीं… उन गरीब-गुरबे तबके के लोगों के घरों में बुझ रही चूल्हे की आग को फिर से जलाकर उनकी पेट की तपती ज्वाला को जो शांत करने का जो नेक कार्य किया।बताते चलें कि उक्त कार्य का बीड़ा समाजसेवी मनोज मंडल के द्वारा लिया गया था।इस मौके पर स्थानीय गांव के सम्मानित व्यक्ति कपिल देव मंडल,फाल्गुनी यादव,मासूम अंसारी,फारूक अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।