त्रिवेणीगंज(सुपौल)

-आयोजित प्रदर्शनी मेला में लोगों ने छात्र के इस पेंटिंग को खूब सराहा ।

बीआरसी त्रिवेणीगंज में प्रखण्ड स्तरीय टीएलएम,टीएलई मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखण्ड के सभी संकुल के द्वारा सरकारी द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली,स्वछता,जल संरक्षण व अन्य पोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया गया।जिसमें प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय मचहा संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचहा (उत्तर)के रिजवाना परवीन,द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय पांडेयपट्टी संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिनहा के सोनू कुमार तथा तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय मचहा संकुल के मध्य विद्यालय मचहा के कृष्णा कुमार रहे हैं।मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी में मध्य विद्यालय मचहा के छात्र कृष्णा कुमार के द्वारा बिहार सरकार के ड्रीम पोजेक्ट जल-जीवन व हरियाली पर बनाए पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रहा हैं।आयोजित प्रदर्शनी मेला में लोगों ने छात्र के इस पेंटिंग को खूब सराहा हैं।

लेकिन निर्णायक मंडल के द्वारा छात्र को तृतीय पुरस्कार से नवाजा हैं जो कि उनकी अयोग्यता को साफ-साफ दर्शाता हैं।जबकि छात्र कृष्णा कुमार ने अपने इस चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण’पर विस्तार से चर्चा करते हुए इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति स्वत: जागरूकता आने के साथ-साथ सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक होने की आश जतायी।इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पूनम सिन्हा के द्वारा किया गया।निर्णायक मंडल में सौरभ कुमार सुमन,संजीव कुमार पासवान,अरविंद कुमार भारती,शुशील कुमार,विनोद कुमार निराला,नीरज कुमार अन्य लोग शामिल थे।इस दौरान प्रभारी प्रधनाध्यापक प्रवीण कुमार,मो.कलीम व विभिन्न संकुल के प्रधनाध्यापक ,प्रखण्ड साधन सेवी सभी स्कूल के समन्वयक आदि मौजूद थे।