पुणे. देश के जाने माने अभिनेता (Actor) और रंगकर्मी श्रीराम लागू (Shriram Lagoo) का 92 की वर्ष की उम्र में पुणे में निधन हो गया. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लागू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.श्रीराम लागू मराठी थिएटर के मझे हुए कलाकार थे और वह पेशे से डॉक्टर थे. लागू ने अपने कैरियर में करीब 100 से ज्यादा हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘आहट: एक अजीब कहानी’, ‘पिंजरा’, ‘मेरे साथ चल, ‘सामना’, ‘दौलत’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. साल 1978 में फिल्म घरौंदा के लिए डॉ. लागू को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.