रिपोर्ट – अनमोल कुमार
1940 मे जालियांवाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर और सूत्रधार माइकल ओ डायर को पंजाबी शेर उधम सिंह द्वारा 13 जून 1940 को लंदन में जाकर हत्या कर दी ।
इस हत्याकांड के कारण लंदन में 31 जुलाई 1940 को उधम सिंह को फांसी दे दिया गया ।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम क्यों महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह को भूल पाना भारतीय इतिहास को गवारा होगा l उधम सिंह का असली नाम शेर सिंह था । उनका जन्म 26 सितंबर 1899 को पंजाब के सुनाम गांव में हुआ था ।

40 साल के उम्र में उधम सिंह हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया । उन्हें गर्व था कि जालियांवाला हत्याकांड का बदला ले लिया है । उधम सिंह और भगत सिंह के स्वभाव मैं काफी समानता थी । उत्तराखंड में ।जिले का नाम उधम सिंह नगर रखा गया है ।