बीकानेर जिलेभर के किसानों की समस्याओं को लेकर आज गुरुवार को भाजपा देहात अध्यक्ष ओर नोखा से भाजपा विधायक बिहारी बिश्नोई ने जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में विधायक बिहारी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की। बिहारी ने बताया कि किसानों का कृषि उत्पादन जैसे मुंगफली, मुंग, बाजरा व अन्य उत्पादन को कुल गिरदावरी के अनुसार समर्थन मुल्य पर तुलवाया जाए, ताकि किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पूरे जिले में सर्वाधिक मुंगफली का उत्पादन भी ज्यादा होता है।

खास तौर पर श्रीडूंगरगढ व नोखा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक ट्यूबवैल होने के कारण मुंगफली उत्पादन भी ज्यादा है। इसलिए मोमासर, रिड़ी, सुडसर, पांचू, जसरासर, अक्कासर, महाजन, नापासर, आरडी 860, आरडी 65 में अतिरिक्त मुंगफली केन्द्र खोले जाए। उत्तर-पश्चिम राजस्थान खास तौर पर बीकानेर मोंठ एवं ग्वार मुख्य उत्पादन क्षेत्र है। इसलिए राज्य सरकार मोठ व ग्वार को एमएसपी में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाये। ज्ञापन देते समय भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, किसन लाल गोदारा, चम्पालाल गैधर, छैलू सिंह शेखावत, अशोक भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता साथ मे मौजूद रहे।