बीकानेर, नवम्बर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में चल रहे जैन खेल ओलम्पिक में
मंगलवार से जैन स्कूल पब्लिक स्कूल मैदान क्रिकेट व कबड्डी की प्रतियोगिताएं शुरू हुई। जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं ने पूरे दम खम के साथ जैन धर्म की परम्परानुसार सद्भाव व स्नेह से खेल का प्रदर्शन किया। पांच बजे से शुरू हुई प्रतियोगिताएं रात दस बजे तक चल रहीं थीं।

पूर्ण गणवेश में खिलाड़ियों को उनके साथी व परिजन हूटिंग कर व बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे।
क्लब के पंकज सिंघवी ने बताया कि कबड्डी का मैच जैन लेजेन्डस व जैन वोरियर्स करणी चैम्पियन व बिग ब्रोदर्स, राॅयल राइडर्स व बीकानेर वोरियर्स, फ्रेण्डस क्लब व महावीर चैम्पियन के बीच हुआ। खिलाड़ियों ने पूर्ण जोश व उत्साह बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। क्रिकेट में दी रिकार्ड स्टेयर्स व द जैन राॅयल, द राइजिंग स्टार्स व जूनियर इलेवन तथा ग्रुप बी. में दी हंडर्स व जैनन 11 वोरियर्स के बीच स्पद्र्धा हुई। युवाओं व किशोर खिलाड़ियों ने चैके छक्के लगाकर उपस्थित दर्शकों से करतल ध्वनि बटोरी। क्लब के ने प्रवीण सुराणा ने बताया कि 10 नवम्बर तक 16 साल से कम आयु के जैन समाज की प्रतिभाओं की क्रिकेट व कबड्डी व एथेलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। एथेलेटिक्स प्रतियोगिता कक्षा तीन से बारह तक के बच्चों की होगी।