बीकानेर 21 अक्टूबर 2020। बीकानेर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और गंगाशहर में हुई फायरिंग के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को जैन महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जैन महासभा के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि हाल ही में बीकानेर मे वारदातों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। इससे आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा है। बीकानेर में लूट, फायरिंग और मारपीट की वारदातें बढ़ती जा रही है। उन्होंने ज्ञापन के जरिये बताया कि हाल ही में गंगाशहर निवासी मोहन सुराणा ने भतीजे को जान से मारने एवं चौथ वसूली की नीयत से अर्द्ध रात्रि को घर के आगे फायरिंग की थी और बाहर खड़ी गाड़ी को जलाया गया। खुलेआम हो रही वारदातों के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो अहिंसामय जीवनशैली वाले व्यक्तियों में भय का माहौल पैदा हो जाएगा। छाजेड़ ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ के साथ सहमंत्री जतन संचेती, पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर, चंपक मल सुराणा, विनोद बाफना उपस्थित थे। इस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर सकारात्मक परिणाम आपको मिल जाएंगे