बीकानेर । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की प्रस्तुति जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा 3 स्थानों शांतिनिकेतन, जैन जवाहर विद्यापीठ और आशीर्वाद भवन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जैन समाज ने सामूहिक सामायिक की आराधना की।

कार्यक्रम प्रभारी कमल भूरा और धीरज रांका ने बताया कि इस महाउत्सव में सकल जैन समाज ने नमस्कार महामंत्र का जाप तन्मय होकर एक साथ किया। कार्यक्रम समन्वयक बजरंग बोथरा ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे तक 1020 सामायिक हुई। इस अवसर पर साध्वीश्री गुप्ति प्रभा जी ने प्रवचन में सामायिक के महत्व को छोटी-छोटी घटनाओं के माध्यम से समझाया और सभी को रोज सामायिक करने की प्रेरणा दी। अभातेयुप के कार्यसमिति सदस्य पीयूष लूणिया ने सकल जैन समाज का आभार एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान व जैन महासभा बीकानेर के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, गंगाशहर तेरापंथी सभा के मंत्री अमरचंद सोनी, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, गंगाशहर/भीनासर के मंत्री चंचल बोथरा, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य संतोष बोथरा, गंगाशहर महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल, और ज्ञानशाला के बच्चों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही। तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष पवन छाजेड़, मंत्री देवेंद्र डागा, सहमंत्री भरत गोलछा व विनीत बोथरा, मांगीलाल बोथरा, गौरव डागा, महावीर फलोदिया, जितेन्द्र रांका, अरुण नाहटा, ललित राखेचा, गुनीत अंचलिया, कौशल मालू, धनपत भंसाली, कुलदीप छाजेड़, अरिहंत बोथरा आदि सभी साथियों ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में साध्वीश्री जी ने मंगल पाठ सुनाया