-रविवार को 351 हैक्टेयर क्षेत्र में हुआ टिड्डी नियंत्रण का कार्य

जैसलमेर, 5 जुलाई/जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण में अब हैलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। रविवार को जिले के 140 आरडी क्षेत्र में हैलिकॉप्टर से कीटनाशक का स्प्रे कर टिड्डी नियंत्रण किया गया।

टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार एवं कृषि उप निदेशक राधेश्याम नारवाल ने बताया कि रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 351 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण कार्य किया गया।

इसमें अमीरों की बस्ती में 25 हैक्टेयर , 138 से 162 आरडी में 80 हैक्टेयर, डेलासर में 60 हैक्टेयर तथा एका, पोकरण में150 हैक्टेयर में नियंत्रण किया गया। इसी प्रकार ड्रोन से 36 हैक्टेयर में टिड्डी नियंत्रण किया गया। इनमें डेलासर में 20 हैक्टेयर तथा एका, पोकरण में 16 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रोन से टिड्डी नियंत्रण कार्य को अंजाम दिया गया।