जैसलमेर, / कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों तथा लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों को समुचित राहत मुहैया कराने के लिए भामाशाहों द्वारा सहयोग का सिलसिला बना हुआ है। जैसलमेर जिले के भामाशाह आपदा की इस घड़ी में उदारता के साथ आगे आकर बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं।

श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, जैसलमेर के मुख्य ट्रस्टी वर्तमान में मद्रास निवासी चम्पालाल सारदा ने अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर जिला आपदा फण्ड में 5 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है।

भाटिया समाज ट्रस्ट, जैसलमेर की ओर से 1 लाख 36 हजार 501 रुपए का चैक अध्यक्ष जुगलकिशोर भाटिया, सचिव मनोज भाटिया एवं कोषाध्यक्ष मोहनलाल भाटिया ने जिला कलक्टर नमित मेहता को आपदा कोष – कोविड – 19 में भेंट किया।
अमृत किराणा स्टोर्स एवं श्री आलाजी फिलिंग स्टेशन, कनोई के चानणाराम पुत्र मोबताराम ने जिला कलक्टर नमित मेहता को 1 लाख 1 हजार रुपए का चैक जिला कलक्टर -सप्लाई कोविड-19 फण्ड में सौंपा।