राज्य सरकार के तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश सहित जैसलमेर में विकास के बनाए कीर्तिमान, जरूरतमंदों को दी राहत: मोहम्मद

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित, केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियां प्रस्तुत

73 वां गणतंत्र दिवस बुधवार को जैसलमेर जिले भर में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह परंपरागत रुप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हुआ। जहां मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री सालेह मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में बैण्ड धुन प्रसारण, देशभक्ति पूर्ण मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन आदि के कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी में कोरोना से बचाव व रोकथाम के संदेशों तथा वैक्सीनेशन गतिविधियों के बारे में भी संदेश संवाहित किए गए।

राज्यपाल का संदेश वाचन एडीएम हरिसिंह मीना ने किया। समारोह का संचालन विजय बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया। परेड कमाण्डर ऊर्जाराम के नेतृत्व में पुलिस, अरबन होमगार्ड की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश एवं जिले वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को श्रद्धा सहित नमन किया।

समारोह में बडोड़ा गांव निवासी शहीद हवलदार उम्मेदसिंह की पत्नी वीरांगना दाखों कंवर, रामगढ़ निवासी शहीद कांस्टेबल रमणलाल की पत्नी वीरांगना पेंपो देवी का शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया। वहीं बीदा निवासी शौर्य चक्र विजेता हवलदार छोटूसिंह का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान पर रही नगर परिषद की झांकी, द्वितीय स्थान पर रही जलदाय विभाग की तथा तीसरे स्थान पर रही नेहरु युवा केंद्र की झांकी को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। समारोह के दौरान समाजसेवी मेघराज माली, देवकाराम माली, गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक रूपचंद सोनी सहित नगरवासी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं सभी को बधाई दी।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी. शुभ मंगला ने जिला परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने नगर परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।

उन्होंने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी। इस मौके पर आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा सहित पार्षद एवं नगर परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। डेडानसर रोड स्थित स्वास्थ्य भवन सीएमएचओ कार्यालय में बुधवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ कुणाल साहू ने ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्र के उत्थान में समर्पित भागीदारी का संकल्प दिलाया।

कस्बे में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कस्बे की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, सभी सरकारी कार्यालयों, बैंकों, तहसील, पुलिस थाना एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित राउमावि में उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान तहसीलदार मदाराम, विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप धणदे, प्रिंसिपल उम्मेदसिंह भाटी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 154 वीं वाहिनी के कमांडेंट मंजीतसिंह द्वारा सीमा चौकी रायथान वाला में ध्वजारोहण किया गया। कमांडेंट मंजीतसिंह द्वारा उपस्थित जवानों का मनोबल बढ़ाया गया तथा उनके परिवार वालों को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके उपरांत कमांडेंट द्वारा सीमा चौकी रायथान वाला के समीप मीठराउ और केरला गांव के लगभग 40 बच्चों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मिठाइयां, चॉकलेट वितरित की गई। इसी प्रकार भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट सीमा चौकी पर बीएसएफ की 166वीं वाहिनी के कमांडेंट कुलवंत शर्मा के दिशा निर्देशन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी 166 बीएसएफ सुरेश सोनकर ने तनोट चौकी पर ध्वजारोहण किया गया व जवानों व अधिकारियों ने ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्रगान किया गया व बाद में जवानों को मिठाई भेंट की गई।

शहर के चेनपुरा मोहल्ले में बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश बल्लाणी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही देशभक्ति गीतों से शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन जूही पुरोहित ने किया।

उपखंड मुख्यालय पर 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मनीष कुमार पुरोहित ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, पालिका ईओ तनुजा सोलंकी, बीडीओ गौतम चौधरी, डिप्टी मोटाराम चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर 45 लोगों को सम्मानित किया गया।

उपखंड स्तर पर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 16 लोगों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस अवसर पर शहर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल पर 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेघवाल समाज के अध्यक्ष भगाराम देवपाल उपस्थित थे। भीम आर्मी प्रदेश सचिव बाबूराम बारूपाल, युवा संघ जिला अध्यक्ष मांगीलाल लीलावत, दुर्गेश लीलावत, प्रेम बेगड़, गायड़ जयपाल और भी कई युवा मौजूद रहे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत लाठी के सरपंच महेंद्र चावला,लाठी थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई तथा विशिष्ट अतिथि सहायक उपनिरीक्षक किशन सिंह भाटी, उपसरपंच भारस खां, विक्रम पंवार सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल पालीवाल,विजय कुमार उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय के संस्था प्रधान इनायत अली ने की। आए हुए मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार सेनी के द्वारा स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया।वहीं मुख्य अतिथि लाठी सरपंच महेन्द्र चावला ने अपना उद्बोधन देते हुए शहीदों को नमन किया।