बीकानेर, 19 जनवरी। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, भू जल, कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने मंगलवार को नगर विकास न्यास द्वारा नवनिर्मित किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्याें पर 3 करोड़ 50 लाख रूपये व्यय होंगे। इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए नगर विकास न्यास द्वारा विकास के हरसंभव प्रयास किया जाए तथा लोगों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए न्यास प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करे।
डाॅ कल्ला मंगलवार को बंगलानगर और सर्वाेदय बस्ती में सड़क नाली और सिवरेज के कार्याें का शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य नियत समय पर पूर्ण गुणवता के साथ हो जाए ताकि आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने वार्ड नं. 1 में 2 करोड़ रूपये की लागत से सड़क, नाली निर्माण व सीवर लाईन के कार्याें का शिलान्यास किया तथा वार्ड नं. 3 में 1 करोड़ 50 लाख रूपये के लागत से बनने वाली बीटी रोड़, सीसी रोड़ तथा नाली निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सितम्बर 2021 तक पूर्ण हो जाने चाहिए।
न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूरोहित ने बताया कि वार्ड नं. 1 में 5.50 किमी बीटी रोड़, 800 मीटर सीसी रोड, 2 किमी नाली एवं 2.5 किमी सीवर लाईन का कार्य जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 3 में 5 किमी बीटी रोड, 1 किमी सीसी रोड व 500 मीटर नाली का कार्य किया जायेगा।