नई दिल्ली , 25 अगस्त। इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने बलिया में अपने एक सदस्य- पत्रकार श्री रतनसिंह की हत्या की घोर निंदा और दुःख व्यक्त किया है। बीती रात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर बेरहमी हत्या कर दी। इस युवा और उत्साही मीडियाकर्मी की हत्या पर सारे पत्रकार बेहद आंदोलित हैं।

संगठन के महासचिव परमानंद पांडे और कोषाध्यक्ष रिंकू यादव ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर दण्डित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार द्वारा उनके शोक संतप्त परिवार को पर्याप्त अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना चाहिए और किसी आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए । आई एफ डब्ल्यु जे के उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव सिद्धार्थ कलहंस और यूपी यूनिट के अध्यक्ष भास्कर दुबे ने लखनऊ में एक संयुक्त बयान में वध्य कहा है कि जल्द ही एक राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिससे सरकार को गुंडा तत्वों से पत्रकारों की सुरक्षा और नियोक्ताओं द्वारा उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए वाध्य किया जाएगा ।