बीकानेर,ओम एक्सप्रेस ।
राजस्थान के बिकानेर में हिरण का शिकार का मामला प्रकाश में आया हैं।दरअसल, मामला राजस्थान के बीकानेर शहर से सटे डूंगरगढ़ तहसील का है, जहां गुरुवार को वन्य जीव प्रेमी के शिकायत पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृत हिरन को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस दौरान शिकार कर रहे लोगों ने वन्य जीव प्रेमी के ऊपर भी हमला किया हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।जानकारी के अनुसार गुरुवार को श्री डूंगरगढ़ तहसील के भोजास की रोही में स्थित उत्तर दिशा की ओर एक चिंकारा हिरण का शिकार किया जा रहा था।

वहां पास ही ढाणी में वन्य जीव प्रेमी हीरूराम पुत्र हुकताराम मेघवाल को बंदूक की आवाज सुनाई दी तो वह उस तरफ देखा तो एक व्यक्ति के पास मृतक हिरण एक के पास बंदूक थी तो उसने उनको ललकारा तो दोनों बाबरी ने उस पर फायर की और जान से मारने की धमकी दी और साथ ही पत्थरबाजी भी की थोड़ी देर बाद दोनों का पीछा करने पर वह बावरी से बंदूक छीन लेता है और वह मृतक हिरण भी बरामद कर लिया हैं।पेमाराम बावरी पुत्रगोपालाराम बावरी निवासी गोपालसर मोके से फरार हो गया ।वन्य जीव प्रेमीयो ने बीकानेर के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां ,मोती राम बिश्नोई ,कैलाश धारणियां, जीवराज श्रवण सिंह, राजपुरोहित राजूराम सिंह, राजपुरोहित वे हुणताराम मेघवाल ने पुलिस व वन विभाग को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पुलिस ने मृतक हिरण का पोस्टमार्टम के लिए दुलचासर हॉस्पिटल भेजा गया हैं।लोगों फरार शिकारियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की हैं।