डॉ राम कुमार कच्छावा का एमबीबीएस डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर हुवा सम्मान

बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।बीकानेर जिले में नापासर ग्राम के राम कुमार कच्छावा के एमबीबीएस डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर मंगलवार को श्री राम कला मंदिर संस्था द्वारा गोपेश्वर बस्ती स्थित मोदी भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य पार्षद किशोर आचार्य भाजपा नेता किशन मोदी श्री राम कला मंदिर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज जोशी रामकुमार कच्छावा किशन लाल मोदी एडवोकेट भंवरलाल बड़गुजर सहित अनेक सामाजिक व अन्य समाज के लोगों के बीच डॉ रामकुमार कच्छावा का हुआ सम्मान सम्मान में माल्यार्पण साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया सभी ने डॉक्टर राम कुमार के डॉक्टर एमबीबीएस की डिग्री सामाजिक स्तर पर बहुत-बहुत बधाइयां जी और उनके परिवार के इस उपाधि से उनके पिता और परिवार लोगों को बहुत बधाइयां अर्पित की तो वही डॉक्टर श्रीराम कच्छावा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को तो वही डॉक्टर राम कुमार ने कहा कि वह एक नापासर गांव के पीपा क्षत्रिय (दर्जी )परिवार से बिलॉन्ग रखते हैं जो कपड़ों की सिलाई कढ़ाई का काम किया करते थे वह अपने पिता के साथ लकड़ी के खोखे में कपड़े सिलने का काम करते-करते आज एमबीबीएस की पढ़ाई कर गौरवान्वित हैं डॉ रामकुमार ने बीकानेर सहित नापासर का नाम भी आज स्वर्ण अक्षरों में लिखते हुए ऊंचा किया है।