– सुपौल की पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा,लॉक डाउन में बंद सरकारी स्कूलों को बनाता था निशाना..

ओम एक्सप्रेस – बिहार(सुपौल)(कोशी ब्यूरों)-
जिले की पुलिस ने चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है।यह गिरोह लॉकडाउन के दौरान बंद स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए लगे कंप्यूटर और टीवी की चोरी करता है।इन चोरों ने अब तक सुपौल सहित अन्य 3 जिलों में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरों का सरगना त्रिवेणीगंज से जदयू की विधायक रह चुकी अमला सरदार का बेटा निकला है। जिसे पुलिस ने सात चोर के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।ये गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए लड़कियों का भी सहारा लेते थे।

सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा कर बन्द स्कूलों को टारगेट करते थे और इस दौरान वाहनों में एक लड़की भी इनके साथ बैठी रहती थी ताकि पुलिस और आने वाले मुसाफिरों को शक ना हो। दरअसल जदिया थाना में 10 अगस्त को पांडेपट्टी के एक स्कूल में चोरी की घटना को लेकर प्रधानाध्यपक द्वारा मामला दर्ज कराया गया था।जिसके बाद एसपी मनोज कुमार ने एक एसआईटी गठन कर जांच शुरू करने का आदेश दिया। इसी दौरान जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एसआईटी टीम को इस बड़े गिरोह की जानकारी मिली । जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाकर इन चोरो को गिरफ्तार कर लिया है खास बात यह है कि चोरों का सरगना पूर्व जदयू विधायक अमला सरदार का बेटा राकेश कुमार बताया जाता है।इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा लॉक डाउन के दौरान स्कुलो को टारगेट बनाया जाता था जो ये सुपौल पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

बाइट:–मनोज कुमार,एसपी सुपौल।